हिन्दुतत्व के नाम पर वोट मांगने वाली भारतीय जनता पार्टी अब विपक्ष के निशाने पर है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दरगाह में पहुंचने को लेकर महाविकास अघाड़ी ने बीजेपी की हिंदुत्व की राजनीती पर सवाल उठाये हैं। दरसअल JP नड्डा महाराष्ट्र के चंद्रपुर दौरे पर थे जिस दौरान वह प्रसिद्ध दरगाह हजरत किबला सैयद बेहबतुल्ला शाह की मजार पर पहुंचे और उन्होंने वहां चादर भी चढ़ाई जिसके बाद से नड्डा इस बात को लेकर चर्चा में है और विपक्ष के निशाने पर भी।
#JPNadda #Maharashtra #Dargah #BJP #MVA #BhaiJagtap #AnandDubey
#HWNews #Hindutva #Congress